अब उत्तर प्रदेश में नहीं दिखेंगे छुट्टा पशु, बना गजब का सरकारी प्लान!
छुट्टा एवं आवारा पशुओं के प्रकोप को लगभग हर कोई जानता है
इन पशुओं के ना रहने का कोई भी ठिकाना है नाह
ी खाने का कोई इंतजाम
ये पशु किसानों के खेतों को चरते हैं और सड़कों को अपना घर बना लेते हैं
फसलों को बर्बाद करने के अलावा सड़क दुर्घटना का भी कारण बनते हैं
अब प्रदेश सरकार ने छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने के लिए अनोखा प्लान बनाया है
यूपी सरकार के पशुपालन विभाग के द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में पहुंचा रही है
एक नवंबर से 31 दिसंबर तक इन पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है
पशुपालन विभाग के डायरेक्टर डॉ. अतुल कुमार जादौन के तहत किसान तक से बातचीत की है
उन्होंने बताया कि अबतक करीब 12 लाख से अधिक पशुओं को गौशाला में लाया जा चुका है
31 दिसंबर तक प्रदेश में लगभग 1500 गौशालाएं हो जाएंगी जिनमें लाखों पशुओं को आश्रय दिया जायेगा।
सरकार ने पशुओं के खान-पान, इलाज एवं गौशाला रे मजदूरों की पेमेंट बढ़ाने का विचार कर रही है